UPSC और UPPSC सिवल सेवा का एग्जाम हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा (UPSC/UPPSC Prelims) वही द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा (UPSC/UPPSC Mains) एवं तृतीय चरण में साक्षात्कार (Interview) को पास करना होता है। इन तीनों चरणों में प्रारम्भिक परीक्षा इसलिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस परीक्षा का उद्देश्य ही इच्छुक अभ्यर्थियों की संख्या में कमी करना है, कई बार इस प्रारम्भिक परीक्षा को मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यस्त अभ्यर्थी भी पास नहीं कर पाते। ऐसे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों के प्रारम्भिक परीक्षा के बोझ को कम करने की कोशिश करेंगे, इसलिए पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर हमने Syllabus को छोटा और महत्वपूर्ण बनाने की कोशिश की है। इन 50 टॉपिक्स में लगभग 60% से ऊपर का syllabus कवर हो जाएगा, इन टॉपिक्स को बेहतर ढंग से कवर कर डालिए और उसके उपरांत मॉडल पेपर सॉल्व करके देखिए आपको स्वतः ही परिवर्तन दिख जाएगा।
![]() |
भारतीय अर्थव्यवस्था
- राष्ट्रीय आय का आकलन
- अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय आर्थिक संस्थाएँ
- पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक के समसामयिक आर्थिक घटनाक्रम
Source: कक्षा 11 की एनसीईआरटी, कुछ टॉपिक्स रमेश सिंह के बुक से कवर कर सकते हैं, बजट एवं सर्वे, PIB आदि से
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र
- नवीकरणीय ऊर्जा एवं ग्रीन हाइड्रोजन
- सतत विकास लक्ष्य एवं भारत में नीति आयोग द्वारा सतत विकास सूचकांक के विषय में
- पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक पर्यावरण से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम
Source: एनसीईआरटी की पर्यावरण भूगोल, कुछ टॉपिक्स दृष्टि आईएएस के क्विक बुक से कवर कर सकते हैं, पर्यावरण मंत्रालय की वेबसाईट, PIB आदि से
भारतीय इतिहास
- केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किए गए आयोजन
- विभिन्न पुरातात्विक स्थल एवं साक्ष्य
- पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक कला एवं संस्कृति से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम
Source: रामशरण शर्मा की 11 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत हेतु 11 वीं कक्षा की सतीश चंद्र द्वारा लिखित एनसीईआरटी की पुस्तक, आधुनिक भारत के लिए विपिन चंद्रा की पुस्तक, कुछ टॉपिक्स विपिन चंद्रा की India after Independence बुक से कवर कर सकते हैं, संस्कृति मंत्रालय की वेबसाईट आदि से
विश्व एवं भारत का भूगोल
- पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक आने वाले विभिन्न तूफान, चक्रवात, भूकंप, ज्वालामुखी आदि से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम
Source: 9 वीं और 10 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से, समसामयिक मैपिंग आदि से
भारतीय राजनीति एवं संविधान
- पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक की प्रमुख राजनैतिक घटनाएँ एवं न्यायालय के निर्णय आदि से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम
Source: 10 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से, लक्ष्मीकांत की पुस्तक, सुभाष कश्यप की 'हमारी संसद' नामक पुस्तक, बेयर एक्ट आदि से
विज्ञान एवं तकनीकी
- पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक की प्रमुख शोध एवं अनुसंधान आदि से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम
Source: 9 वीं एवं 10 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से, विज्ञान प्रगति पत्रिका, डाउन टू अर्थ एवं समसामयिक मुद्दों आदि से
समसामयिक मुद्दे एवं स्टेटिक जी.के.
Source: The Hindu News Paper, Sansad Tv, PIB, योजना एवं कुरुक्षेत्र, नवीन बजट आदि से
UPPSC के लिए उत्तर प्रदेश विशेष
- उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण योजनाएँ एवं संबंधित समसामयिक घटनाक्रम
Source: पिछले वर्षों के प्रश्नों के अध्ययन के लिए घटनाचक्र पुस्तक एवं उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तक
Please do not enter any spam link in the comment box.