प्रारम्भिक परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण टॉपिक्स (50 important topics for preliminary exam)

Apna UPSC
0

UPSC और UPPSC सिवल सेवा का एग्जाम हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा (UPSC/UPPSC Prelims) वही द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा (UPSC/UPPSC Mains) एवं तृतीय चरण में साक्षात्कार (Interview) को पास करना होता है। इन तीनों चरणों में प्रारम्भिक परीक्षा इसलिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस परीक्षा का उद्देश्य ही इच्छुक अभ्यर्थियों की संख्या में कमी करना है, कई बार इस प्रारम्भिक परीक्षा को मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यस्त अभ्यर्थी भी पास नहीं कर पाते। ऐसे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों के प्रारम्भिक परीक्षा के बोझ को कम करने की कोशिश करेंगे, इसलिए पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर हमने Syllabus को छोटा और महत्वपूर्ण बनाने की कोशिश की है। इन 50 टॉपिक्स में लगभग 60% से ऊपर का syllabus कवर हो जाएगा, इन टॉपिक्स को बेहतर ढंग से कवर कर डालिए और उसके उपरांत मॉडल पेपर सॉल्व करके देखिए आपको स्वतः ही परिवर्तन दिख जाएगा।

most important topics for upsc prelims

भारतीय अर्थव्यवस्था

1. मुद्रा, बैंकिंग एवं पूंजी बाज़ार
2. राजकोषीय नीति एवं बजट
3. विदेशी व्यापार, विनिमय एवं सहायता
4. प्रारम्भिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र सम्बन्धी योजनाएँ तथा नीतियाँ
5. विविध - 
  • राष्ट्रीय आय का आकलन
  • अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय आर्थिक संस्थाएँ
  • पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक के समसामयिक आर्थिक घटनाक्रम

Source: कक्षा 11 की एनसीईआरटी, कुछ टॉपिक्स रमेश सिंह के बुक से कवर कर सकते हैं, बजट एवं सर्वे, PIB आदि से



पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र

1. पारिस्थितिकी तंत्र एक परिचय
2. जैव विविधता
3. जलवायु परिवर्तन एवं ग्रीन हाउस इफेक्ट
4. पर्यावरण से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठन एवं हाल ही के सम्मेलन व समझौते
5. विविध - 
  • नवीकरणीय ऊर्जा एवं ग्रीन हाइड्रोजन
  • सतत विकास लक्ष्य एवं भारत में नीति आयोग द्वारा सतत विकास सूचकांक के विषय में
  • पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक पर्यावरण से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम

Source: एनसीईआरटी की पर्यावरण भूगोल, कुछ टॉपिक्स दृष्टि आईएएस के क्विक बुक से कवर कर सकते हैं, पर्यावरण मंत्रालय की वेबसाईट, PIB आदि से



भारतीय इतिहास

1. सिंधु घाटी सभ्यता
2. वैदिक काल एवं उत्तर वैदिक काल
3. जैन धर्म एवं बौद्ध धर्म
4. भारतीय मंदिर स्थापत्य कला
5. भारतीय संगीत, नृत्य एवं नाटक
6. सल्तनत काल एवं मुग़ल काल
7. ब्रिटिश काल की प्रशासनिक एवं आर्थिक नीतियाँ
8. भारत में सामाजिक एवं धार्मिक पुनर्जागरण
9. राष्ट्रवादी आंदोलन एवं गाँधी युग
10. ब्रिटिश काल के दौरान पारित प्रमुख चार्टर/अधिनियम
11. विविध - 
  • केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किए गए आयोजन
  • विभिन्न पुरातात्विक स्थल एवं साक्ष्य
  • पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक कला एवं संस्कृति से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम

Source: रामशरण शर्मा की 11 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत हेतु 11 वीं कक्षा की सतीश चंद्र द्वारा लिखित एनसीईआरटी की पुस्तक, आधुनिक भारत के लिए विपिन चंद्रा की पुस्तक, कुछ टॉपिक्स विपिन चंद्रा की India after Independence बुक से कवर कर सकते हैं, संस्कृति मंत्रालय की वेबसाईट आदि से



विश्व एवं भारत का भूगोल

1. भारत के बारे में महत्वपूर्ण भौगोलिक जानकारी
2. भारत की नदियां एवं अपवाह प्रतिरूप
3. भारत की जलवायु, भारत की प्राकृतिक वनस्पति और मृदा
4. जलवायु विज्ञान
5. समुद्र विज्ञान
6. विविध - 
  • पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक आने वाले विभिन्न तूफान, चक्रवात, भूकंप, ज्वालामुखी आदि से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम

Source: 9 वीं और 10 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से, समसामयिक मैपिंग आदि से



भारतीय राजनीति एवं संविधान

1. संविधान की प्रमुख विशेषताएँ, प्रस्तावना एवं अनुसूचियाँ
2. मूल अधिकार एवं नीति-निदेशक तत्व
3. भारतीय संसद
4. न्यायपालिका
5. लोक नीति, संवैधानिक जागरूकता एवं आधिकारिक मुद्दे
6. विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की नीतियाँ एवं कार्यक्रम
7. प्रमुख संवैधानिक एवं गैर संवैधानिक निकाय एवं संस्थाएँ
8. विविध - 
  • पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक की प्रमुख राजनैतिक घटनाएँ एवं न्यायालय के निर्णय आदि से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम

Source: 10 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से, लक्ष्मीकांत की पुस्तक, सुभाष कश्यप की 'हमारी संसद' नामक पुस्तक, बेयर एक्ट आदि से



विज्ञान एवं तकनीकी

1. कोशिका विज्ञान एवं अनुवांशिकी
2. मानव स्वास्थ्य एवं विभिन्न रोग
3. आधुनिक भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स
4. जैव प्रौद्योगिकी
5. कंप्यूटर, इंटरनेट, संचार आदि
6. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं कार्यक्रम
7. रक्षा प्रौद्योगिकी
8. विविध - 
  • पिछले वर्ष के जनवरी से लेकर वर्तमान के अप्रैल माह तक की प्रमुख शोध एवं अनुसंधान आदि से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम

Source: 9 वीं एवं 10 वीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तक से, विज्ञान प्रगति पत्रिका, डाउन टू अर्थ एवं समसामयिक मुद्दों आदि से



समसामयिक मुद्दे एवं स्टेटिक जी.के.

1. प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ
2. खेल एवं पुरस्कार
3. आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक मुद्दे।

Source: The Hindu News Paper, Sansad Tv, PIB, योजना एवं कुरुक्षेत्र, नवीन बजट आदि से



UPPSC के लिए उत्तर प्रदेश विशेष

1. उत्तर प्रदेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
2. उत्तर प्रदेश का जनगणना
3. उत्तर प्रदेश का बजट
4. उत्तर प्रदेश की कला एवं संस्कृति
5. उत्तर प्रदेश का कृषि एवं पशुपालन
6. उत्तर प्रदेश का उद्योग एवं खनिज संसाधन
7. विविध - 
  • उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण योजनाएँ एवं संबंधित समसामयिक घटनाक्रम

Source: पिछले वर्षों के प्रश्नों के अध्ययन के लिए घटनाचक्र पुस्तक एवं उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तक




Note: 📢
उपरोक्त डाटा में कोई त्रुटि होने या आकड़ों को संपादित करवाने के लिए साथ ही अपने सुझाव तथा प्रश्नों के लिए कृपया Comment कीजिए अथवा आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं, हमारा Email है 👉 upscapna@gmail.com ◆☑️
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Privacy Policy
Ok, Go it!