वैगई नदी तथा वैगई बांध एक परिचय | Vaigai RIver and Vaigai Dam in Hindi

Apna UPSC
0

वैगई नदी तमिलनाडु में स्थित एक प्रसिद्ध नदी है, जिसकी लंबाई 258 किमी है। इसकी प्रमुख सहायक नदियों में मुलैयारू, वरगनाधि, कृधुमाल, उप्पारू, कोटागुड़ी, मंजलारू और सुरुलियारू है। 

vaigai river apna upsc
Vaigai River and Vaigai Dam

🏞 वैगई नदी | Vaigai River :

वैगई नदी का उद्गम स्थल पश्चिमी घाट में स्थित वरूषनद पहाड़ी से हुआ है तथा यह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में पंबन ब्रिज के पास पाक जलडमरुमध्य में जाकर गिरती है। इस नदी का उल्लेख संगम काल के साहित्यों में भी मिलता है। यह दक्षिणी तमिलनाडु में स्थित प्रमुख शहर मदुरै से भी होकर गुजरती है। मदुरै, संगम काल में पाण्ड्य साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी। वैगई नदी तमिलनाडु के पाँच जिलों मदुरै, रामनाथपुरम, शिवगंगई, डिंडीगुल और थेनी के लोगों को पेय जल उपलब्ध कराती है तथा यह लगभग 2 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि भी सिंचित करती है। 

🏞️ वैगई बाँध | Vaigai Dam :

  • वैगई बाँध का निर्माण साल 1959 में किया गया था। 
  • वैगई बाँध तमिलनाडु के थेनी जिलें में अंडीपट्टी के पास वैगई नदी पर स्थित एक विशालकाय मानव निर्मित बाँध है। 
  • वैगई बाँध एक बहुउद्देशीय बाँध है, जो कई  कस्बों और गांवों को सिचाई एवं पीने का पानी उपलब्ध कराता है। 
  • इसे मुख्य रूप से मदुरै और डिंडीगुल जिलों में सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ अंडीपट्टी और मदुरै के लोगों के लिए पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया था। 
  • वैगई बाँध की ऊंचाई लगभग 111 फीट है। इसमें 71 फीट तक पानी जमा हो सकता है। 
  • बाँध के समीप ही कृषि आविष्कारों के लिए तमिलनाडु सरकार ने एक कृषि अनुसंधान स्टेशन का भी निर्माण करवाया है। 
  • वैगई बाँध के समीप एक छोटा सा बगीचा स्थित है जिसे 'लिटिल वृंदावन' नाम से जाना जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)