भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक (Physical Quantities and Units)

Apna UPSC
0
pHYSICAL QUANTITIES IN HINDI UPSC
भौतिक राशियाँ

Physical Quantities
(भौतिक राशियाँ)

  • भौतिक राशि पदार्थों का भौतिक गुण है जिसका मापन किया जा सकता है। 
  • उदाहरण के लिए किसी पदार्थ के रूप में हम एक पत्थर ले लेते है, इस पत्थर का द्रव्यमान होगा जिसे हम माप सकते है साथ ही इस पत्थर का लम्बाई, चौड़ाई, मोटाई इत्यादि भी होगा और इस पत्थर के अणुओं के बीच के रिक्तियों के आधार पर इसका घनत्व भी होगा। 
  • उपरोक्त के आधार पर हम कह सकते है कि द्रव्यमान, लम्बाई, घनत्व, आयतन आदि भौतिक राशियाँ है। 
  • भौतिक राशियों के अन्य उदाहरण - समय, ताप, कार्य, बल, त्वरण, वेग, चाल, क्षेत्रफल, दाब आदि। 

भौतिक राशियों के प्रकार
(Types of Physical Quantities)

  • भौतिक राशियां दो प्रकार की होती हैं – 
  1. अदिश राशियाँ (Scalar Quantities)
  2. सदिश राशियाँ (Vector Quantities)

अदिश राशियाँ (Scalar Quantities)

    वे भौतिक राशियां जिनमें केवल परिमाण होता है दिशा नहीं होती, उन भौतिक राशियों को अदिश राशि कहते हैं।
      जैसे- द्रव्यमान, घनत्व, समय, चाल, तापमान, कार्य, दाब, ऊर्जा, आयतन, विद्युत धारा आदि।

      सदिश राशि (Vector Quantities)

        वे भौतिक राशियां जिनमे परिमाण के साथ-साथ दिशा भी होती है, सदिश राशियां कहलाती हैं।
          जैसे-  वेग, त्वरण, संवेग, आवेग, रेखीय संवेग, कोणीय विस्थापन, कोणीय वेग, बल, विस्थापन, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता आदि।

          मात्रक या इकाई (Units)

          • भौतिक राशियों को व्यक्त करने के लिए जिन मानकों (Standard) का प्रयोग करते है उसे मात्रक (Unit) कहते है। 
          • मात्रक दो प्रकार के होते हैं  -
          1. मूल मात्रक  (Fundamental Units)
          2. व्युत्पन्न मात्रक (Derived Units)

          मूल मात्रक तथा व्युत्पन्न मात्रक
          (Fundamental Units and Derived Units)

          • किसी भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए प्रयोग में लाये गए वे मात्रक जो अन्य मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं, मूल मात्रक कहलाते हैं। इन मूल मात्रकों की संख्या सात है तथा दो मूल-पूरक मात्रक भी है। 
          • दो मूल-पूरक मात्रक रेडियन (Redian) तथा स्टेरेडियन (Steradian) है। 
          • अन्य मात्रक इन्ही 7 मूल मात्रकों से मिलकर बने होते है, जिन्हे व्युत्पन्न मात्रक (Derived Units) कहते है। 
          • व्युत्पन्न मात्रक जैसे - वर्ग मीटर, न्यूटन, पास्कल, जूल, कैलोरी, वाट, वोल्ट इत्यादि। 

          सात मूल राशियाँ तथा उनके मूल मात्रक
          (Seven SI Fundamental Units)

           मूल राशियाँ
           (Fundamental Quantities)           
          मूल मात्रक
          (Fundamental Units)    
           1. लम्बाई (Lenth)  मीटर (Meter)
           2. द्रव्यमान (Mass)  किलोग्राम (Kilo Gram)
           3. समय (Time)  सेकेंड (Second)
           4. ताप (Temperature)  कैल्विन (Kelvin)
           5. विद्युत धारा (Electric Current)  एम्पियर (Ampere)
           6. ज्योति तीव्रता (Luminous Intensity)  कैण्डिला (Candela)
           7. पदार्थ की मात्रा (Amount of Substance)  मोल (Mole)

          प्रकाश वर्ष (Light Year)

          • प्रकाश वर्ष वह मात्रक है जिसका उपयोग खगोलीय दूरी ज्ञात करने में किया जाता है। 
          • 1 प्रकाश वर्ष =  9.46 × 1015 मीटर

          पारसेक (Parsec)

          • पारसेक मात्रक का भी प्रयोग खगोलीय दूरी ज्ञात करने में किया जाता है। 
          • यह दूरी मापने के लिए प्रकाश वर्ष से भी बड़ा मात्रक है। 
          • 1 पारसेक =  3.08 × 1016 मीटर 
          • 1 पारसेक =  3.26 प्रकाश वर्ष

          समुद्री मील (Nautical Mile)

          • नॉटिकल मील मात्रक का प्रयोग समुद्र में दूरी मापने में होता है।
          • 1 नॉटिकल मील = 1852 मीटर

          अन्य महत्वपूर्ण मात्रक एवं उनका एस॰ आई॰ मात्रक में मान
           (Other Important Units and Their Values ​​in SI Unit)

          1 नैनोमीटर = 10-9 मीटर   
          1 एंगस्ट्रम = 10-10 मीटर  (तरंगदैर्ध्य के मात्रक के रूप में एंगस्ट्रम का प्रयोग किया जाता है) 
          1 माइक्रोन = 10-6 मीटर  
          1 पिकोग्राम = 10-12 मीटर  
          1 फर्मी मीटर = 10-15 मीटर 
          1 मीटर  = 3.28 फुट
          1 सेंटीमीटर = 0.3937 इंच
          1 इंच = 2.54 सेंटीमीटर
          1 बैरल = 159 लीटर
          1 अश्व शक्ति = 746 वाट
          1 किलो-वॉट-घण्टा = 3.6 × 106 जूल
          100 नॉट = 115 मील प्रति घण्टा  (नॉट समुद्री पोतों/जहाजों की गति के लिए मात्रक है)
          1 अंतर्राष्ट्रीय नॉट = 1.852 किमी प्रति घण्टा

          अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Important Notes)

          • 1 नैनोमीटर से 100 नैनोमीटर के आकार वाले कणो को नैनो-कण (Naino-Partical) कहते है, इससे स्पष्ट है कि 10-9 मीटर से 10-7 मीटर  के कणों को नैनो-पार्टिकल कहते है। 
          • निर्वात में प्रकाश की चाल × 108 मीटर/सेकेण्ड होता है, जबकि काँच में प्रकाश की चाल × 108 मीटर/सेकेण्ड होता है। 
          • रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता ज्ञात करने का एक पैमाना है। 
          • डेसिबल मात्रक का प्रयोग ध्वनि की तीव्रता ज्ञात करने में किया जाता है। 
          • क्यूसेक द्रव प्रवाह (जल का बहाव) की दर का मात्रक है। 
          • डाबसन मात्रक का प्रयोग ओज़ोन परत की मोटाई मापने में किया जाता है। 
          • 1 कार्बन क्रेडिट (One Carbon Credit), 1000 kg CO2 के बराबर होता है।         

          Note: 📢
          उपरोक्त डाटा में कोई त्रुटि होने या आकड़ों को संपादित करवाने के लिए साथ ही अपने सुझाव तथा प्रश्नों के लिए कृपया Comment कीजिए अथवा आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं, हमारा Email है 👉 upscapna@gmail.com ◆☑️

          एक टिप्पणी भेजें

          0 टिप्पणियाँ

          Please do not enter any spam link in the comment box.

          एक टिप्पणी भेजें (0)